भागलपुर, अगस्त 25 -- सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत में रामनगर प्राथमिक विद्यालय, जो बांध के समीप स्थित है। गंगा नदी के कटाव की चपेट में है। विद्यालय से गंगा नदी की दूरी अब मात्र 50 फीट रह गई है। हाल के दिनों में बाढ़ का पानी स्कूल परिसर में घुस गया था, जो अब निकल चुका है, लेकिन आसपास के क्षेत्र में गंगा का कटाव तेजी से बढ़ रहा है। स्थानीय लोग अपने घर खाली कर चुके हैं, और विद्यालय भी कटाव के खतरे में है। ममलखा के चांयचक कालीघाट में भी गंगा का कटाव अनियंत्रित है, जहां एक दिन में लगभग 10 कट्ठा जमीन नदी में समा चुकी है। सबौर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि रामनगर प्राथमिक विद्यालय के कटाव की जद में आने की सूचना के आधार पर प्रधानाध्यापक से विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...