बिहारशरीफ, जून 15 -- कटारी के चचेरे भाई-बहन नीट परीक्षा में हुए सफल दोनों ने कहा-दादा का सपना पूरा किया फोटो: शेखपुरा01-शेखपुरा के कटारी गांव में अपने माता-पिता के साथ नीट परीक्षा में सफल हुई ऋचा। हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के कटारी गांव के चचेरे भाई और बहन ने एक साथ नीट की परीक्षा में परचम लहराया है। गांव के ही केदार शर्मा के पौत्र वैभव शर्मा और पौत्री ऋचा शर्मा ने नीट की परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ सफलता हासिल की है। दोनों ने कहा कि उनके दादा का सपना था कि घर में कोई डॉक्टर हो। उन्होंने दादा का सपना पूरा किया है। वैभव शर्मा को कैटेगरी रैंक में 2289वां स्थान हासिल हुआ है तो ऋचा को भी अच्छा रैंक मिला है। वैभव ने कहा कि कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग से उन्हें सफलता मिली है। वैभव कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है जबकि ऋचा गायनोकोलॉजिस्...