फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- फतेहपुर। कई दशक से कटान की समस्या से जूझ रहे कोर्राकनक के किसानों का मुद्दा विधान परिषद में गूंजा। विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह चौहान ने मुद्दे को उठाते हुए कटान में बांदा गई जमीन का सीमांकन कराते हुए कोर्राकनक के किसानों को दिलाए जाने की मांग की। वहीं समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक ने सभापति विधान सभा मानवेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए फांकाकसी की जद में आए किसानों की जमीन को वापस दिलाने और इलाके से हो रहे पलायन पर रोकथाम लगाए जान की मांग की है। एमएलसी श्री चौहान ने सदन में कहा कि यमुना की गोद में बसा कोर्राकनक गांव हर साल बाढ़ व कटान की विभीषिका से जूझ हर साल में सैकड़ों बीघे जमीन कटान में समा जाती है। लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार ग्राम सभा के किसानों की करीब दस हजार बीघा जमीन कटान में समा कर लौंबर पैलानी बांदा ...