बलरामपुर, अक्टूबर 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन गांव नदी कटान की जद में हैं। सबसे अधिक खतरा चौकाकलॉ, टेंगनहिया व सरदारगढ़ गांव पर है। चौकाकलॉ में पंचायत भवन, टेंगनहिया में मस्जिद व सरदारगढ़ में बने सामुदायिक शौचालय की दीवार से सटकर नदी बह रही है। गनीमत यह है कि जलस्तर कम होने के बाद नदी के कटान की रफ्तार पिछले दो दिनों से कम है। ग्रामीणों की मानें तो यदि जरा सा भी जलस्तर बढ़ा तो कटान शुरू होते ही इन तीनों गांवों में बने पंचायत भवन, मस्जिद व पंचायत भवन नदी में समा जाएंगे। बुधवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने कटान स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर कटान रुके होने की बात कही है। राप्ती नदी हर साल तटवर्ती गांवों के पास कटान से जमकर तबाही मचाती है। इस बार नदी में बाढ़ न आने के कारण लोगों को बाढ़ की त्रासदी का सामना ...