भदोही, जनवरी 6 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सब्जियों में कटहल का विशेष महत्व होता है। इन दिनों कटहल वृक्षों में फूल लगने लगा है। लेकिन छोटे फलों में राइजोपस बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। बीमारी से बचाव के लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। कटहल के अलावां यह रोग कई पौधों पर जीवित रह सकता है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि राइजोपस सड़न रोग कटहन के फूलों और छोटे फलों की एक आम बीमारी है। यह फल पर एक नरम पानीदार भूरे रंग के धब्बे का कारण बनता है। जल्द ही गहरे भूरे रंग के बाद में काले मोल्ड कवक से ढंक जाता है। कटहल पर यह प्राथमिक रोगजनक है जो विकास के सभी चरणों में फल को प्रभावित करता है। जबकि अधिकांश अन्य फल व सब्जियों पर राइजोपस कीड़े और मौसम के कारण घावों के माध्यम से या असामान्य वृद्धि के कारण होने वाली दरार के माध्यम से...