बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, संवाददाता। शहर से होकर गुजरने वाले कटहल नाला के सुंदरीकरण के लिए सर्वे का काम शुरू हो चुका है। नाला के दोनों किनारों पर हुए अतिक्रमण को चिन्ह्ति करते हुए सात लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अफसरों ने अतिक्रमणकारियों से स्वत: कब्जा हटाने की अपील किया है। हालांकि अगर एक सप्ताह के निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नहीं हटता है तो उसे कर्मचारी ध्वस्त कर देंगे। शहर के बीच से होकर गुजरने वाला कटहल नाला जल्द ही जिले की नई पहचान मिलने की उम्मीद है। योजनों के अनुसार नाले के दोनों ओर हरियाली, पाथ-वे और लाइटिंग का इंतजाम होगा। किनारे पर ग्रीन पार्क, बेंच आदि शहर के लोगों को सुकून देंगे। 'रिवर फ्रंट' के रूप में विकसित होने के बाद यह नाला शहर के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन जायेगा। करीब 18.07 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मूर्त रु...