बनियापुर, जुलाई 7 -- बिहार के सारण जिले में कटहल का कोआ खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। घटना बनियापुर थानाक्षेत्र के रामधनाव गांव की है। मृत बहनें राकेश महतो की पुत्री दस वर्षीय मुस्कान कुमारी व सात वर्षीय नीशू कुमारी बतायी जाती हैं। बताया जाता है कि एक व्यापारी मुहल्ले में कटहल बेचने आया था। मां और एक बहन ने कोआ खाया था। दोनों की तबीयत ठीक है लेकन रो-रोकर बुरा हाल है. मुहल्ले के कई लोगों ने कटहल का कोआ खरीदा था। मृत बहनों की मां सुगंती देवी भी कोआ खरीदी थी। वह तीन बेटियों के साथ खुद भी शाम को कोआ खाई थी। देर रात को दोनों बेटियों के पेट में दर्द शुरू हुआ। स्थानीय डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने उपचार किया लेकिन दर्द से राहत नहीं मिली। शनिवार की सुबह आसपास के लोगों की सलाह पर इसुआपुर के एक निजी क्लीनिक में दोनों बहनों को उपचार के लिए भ...