नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- विकी कौशल और कटरीना कैफ ने आखिरकार अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर कर दी है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं। वहीं अब कटरीना और विकी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है।बेबी बंप दिखाती नजर आईं कटरीना कटरीना और विकी ने एक प्यारी-सी पोलरॉइड फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में पहली बार कटरीना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं। वहीं विकी मुस्कुराते हुए बड़े प्यार से उनके बंप को सहलाते दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दोनों बहुत खुश दिख रहे हैं और नजरें झुकाकर अपने आने वाले बच्चे के लिए दुआ मांग रहे हैं।कैप्शन इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, "हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं, दिलों में खुश...