मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में रविवार को बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने बाल विवाह को लेकर कानूनी पहलुओं से सभी को अवगत कराया। बताया है कि 100 दिवसीय अभियान के दूसरे चरण के तहत बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए सरैया और कटरा प्रखंड के पीएलवी, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। अब सभी अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह को लेकर आम लोगों को जागरूक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...