प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। श्री कटरा रामलीला कमेटी ने दशहरा के दौरान कमेटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर ली है। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता व महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक करके 16 सितंबर से तीन अक्तूबर के कार्यक्रमों की तिथियां घोषित की है। 16 सितंबर को कमेटी के रामवाटिका परिसर में मुकुट पूजन और 17 सितंबर को लंकेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 30 सितंबर को कटरा का ऐतिहासिक रामदल निकाला जाएगा और तीन अक्तूबर को भगवान राम का राज्याभिषेक समारोह आयोजित होगा। जबकि 21 सितंबर से तीन अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...