मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- कटरा, एक संवाददाता। मझौली-चोरौत एनएच 527 सी मुख्य मार्ग पर कटरा पेट्रोल पंप के निकट रविवार देर शाम बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसमें सात घर जलकर राख हो गये। आग से करीब पांच लाख से अधिक के अनाज, बर्तन, कपड़ा के साथ 70 हजार नकद राख हो गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मुखिया देवेंद्र सहनी ने बताया कि कपलेश्वर पासवान, कपल दास, धर्मेंद्र दास, रामू दास, मो. इदरीश, मो. मुमताज, सहानी खातून के घर जले हैं। मो. मुमताज का 70 हजार नकद जल गया। मुखिया ने सीओ से शीघ्र सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। कथैया में हजारों की संपत्ति जली मोतीपुर। कथैया थाने के दिसतौलिया गांव में रविवार को घर जलकर खाक हो गया। अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपये की संपत्ति राख हो गई। अग्निपीड़...