मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर। कटरा के 11 महीने एक बच्चे अयांश कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को चमकी के लक्षण आने पर 20 मई को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद ठीक होने पर 29 मई को बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, बच्चे में एईएस किस कारण से हुआ इसका पता नहीं चल सका है। इस वर्ष अब तक जिले में एईएस के 22 मरीज मिल चुके हैं। यह बच्चा एईएस का पहला मरीज है जिससें बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका है। बच्चे को नौ दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। जिला एईएस निरीक्षण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि एसकेएमसीएच में इस वर्ष एईएस के 25 केस सामने आ चुके हैं। तीन मरीज आसपास के जिलों के हैं। इस वर्ष अब तक जिले के बोचहां, मुशहरी और मीनापुर प्रखंड में सबसे ज्यादा एईएस के मरीज मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...