मुरादाबाद, अगस्त 24 -- कटघर थाना क्षेत्र के हृदयपुर में एक सप्ताह पहले बाइक की टक्कर से घायल हुई वृद्धा की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। थाना कटघर के गांव हृदयपुर निवासी मुन्नी देवी (70 वर्ष) पत्नी राम सिंह यादव गांव में ही रहती थी। बीते 17 अगस्त को शाम करीब सात बजे मुन्नी देवी गांव में ही दुकान पर सामान लेने गई थीं। उसी दौरान मेडिकल स्टोर के पास जैतिया मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर घायल वृद्धा मुन्नी देवी को उपचार के लिए दिल्ली रोड पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान रविवार सुबह मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि ...