सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरापट्टी गांव में पेड़ काटने और सरकारी नाली पाटने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पीड़ित रामसुख मौर्य ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए उनके लगाए नीम के पेड़ को नुकसान पहुंचाया और गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि विपक्षी राजवंत, हेमवंत, रविशंकर ने सरकारी हैण्डपम्प की नाली व उनकी निजी नाली पर भी अतिक्रमण करते हुए ईंट की जोड़ाई कर दी। विरोध करने पर हमला करने की कोशिश की गई। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...