अयोध्या, जनवरी 27 -- कोछाबाजार, संवाददाता। विकासखंड बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत चौरे बाजार में जय लटियारे बाबा ग्राम सभा स्तरीय कैश प्राइज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कटक बनम कोटिया अलीगंज के बीच खेला गया, जिसमें कटका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुना। कोटिया अलीगंज क्रिकेट टीम ने निर्धारित 16 ओवर में ओपनर बल्लेबाज अफशर के सर्वाधिक 48 रनों की मदद से 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटका क्रिकेट टीम ने जबरदस्त शुरूआत किया। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अमित मिश्रा ने 10 छक्के और सात चौकों की मदद से मात्र 29 गेंद पर तूफानी 88 रन बनाकर टीम को मात्र 12 ओवर में ही चार विकेट खोकर 176 रनों को प्राप्त कर छह विकेट से फाइनल मैच जीत लिया। समापन पर मुख्य अतिथि रहे सीनियर डिवीजन मजिस्ट्रेट कानपुर देवर्षि देव कुमार के द...