पीलीभीत, सितम्बर 18 -- माधोटांडा/ कलीनगर। नेपाल से हाथियों ने तराई क्षेत्र के किसानों को तबाह करना शुरु कर दिया है। हाथियों ने कटकवारा और सिमरा में किसानों की कई एकड फसल को रौंद दिया। यही नहीं हाथियों ने पडी झोपडी को भी तहस नहस कर दिया। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में खौफ देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने किसी तरह से हाथियों के झुंड को खेतों से भगाया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की की बराही रेंज क्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। शुक्लाफंटा सेंचुरी की खुली सीमा होने के कारण हाथी बाहर आ जाते हैं। जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। मंगलवार की रात भी हाथियों ने तराई क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने करीब चार एकड़ फसल का नुकसान कर दिया। हाथियों के आने पर ग्रामीण रात में पीपे आदि बजाकर बचाव करने में जुटे रहे। हाथियों ने गांव के कई ...