हजारीबाग, जनवरी 22 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बरगड्डा चौक स्थित दुखन साव के दुकान से कोयला चोरी करते ग्रामीणों ने ‌दो चोर को धर दबोचा ।बाद में दोनों को पुलिस के पास सुपूर्द कर दिया । पुलिस ने घटना के दौरान चोरी की कोयला और अन्य सामान सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया है ।वही दोनों आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार एक युवक बहिमर गांव का है । जबकि दूसरा टाटीझरिया का रहनेवाला है।गिरफ्तार दोनों युवक से कटकमसांडी पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कटकमसांडी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है। पिछले एक माह के दौरान कंडसार प्लस टू उच्च विद्यालय समेत विभिन गावो में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना घटी है।इस बाबत हज़ारीबाग के एडीसनल एसपी अमित कुमार ने कहा कि जो भी चोरी मामले में दोष...