हजारीबाग, जनवरी 24 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेस पंचायत के हुरदाग मुण्डा टोली गांव से एक आदिवासी महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। महिला के पति लकरी हंस ने कटकमदाग थाना में आवेदन देकर पत्नी के अपहरण करने का आरोप लगाया है । थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि लकरी हंस की पत्नी सबिता नाग 10 दिसंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब‌आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस संबंध में पति ने उसी दिन थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था, परंतु कई दिनों बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया । आवेदन में पति ने आशंका जताई है कि पत्नी को जुगेश्वर कुमार महतो जमुआरी निवासी थाना कटकमदाग...