रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एडीएम पंकज उपाध्याय ने चिह्नित ब्लैक स्पॉटों में सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिये। खतरनाक कटों को बंद कर कट, मोड़, डायवर्जन पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के लिए कहा। उन्होंने ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, नशे में वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल प्रयोग व भार वाहनों में यात्रियों को परिवहन करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित प्रवर्तन अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ और पुलिस को दिए। एडीएम ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए सुरक्षा उपाय के साथ ही स्पीड लिमिट, साइनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को दिए। उन्होंने सड़क मार्गों में यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल, यूनिपोल, होर्...