चंदौली, अगस्त 30 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरातल पर परम्परागत राष्ट्रीय एवं सद्भावना के प्रतीक मेला लतीफशाह के अवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत की ओर से उपजिलाधिकारी आवास परिसर में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में 112वें वर्ष में पूर्वांचल समेत बिहार प्रान्त से आये लोकगीत और कजरी कलाकारो ने विषय आधारित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना जलवा बिखेरा। कजरी प्रतियोगिता के विषय मानत बात से नाहीं, बदल दो फिर तस्वीर जवानों, मान जा कहनवा सजनवा, केशव करुण पुकार सुन, चहुंदिशी पानी पानी कइलेस ना और हिंदी हिंदुस्तान कहां बा के लेखकों के रचित कजरी के विविध स्वरुपों का प्रस्तुतिकरण कलाकारों ने कजरी महोत्सव में किया। कजरी महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलास आचार्य और उपजिलाधिकारी विनय ...