श्रावस्ती, अगस्त 26 -- श्रावस्ती,संवाददाता। कजरी तीज पर जलाभिषेक के लिए सोमवार को चारों ओर भगवा रंग दिखा। कांवड़ियों ने पवित्र राप्ती नदी व सरोवरों में स्नान करके कांवड़ उठा कर हर हर बम बम का जयघोष करते हुए गन्तव्य की ओर रवाना हुए। मंगलवार को सिरसिया के विभूतिनाथ मंदिर में करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की उम्मीद है। सोनवा थाने के दुर्गापुर के पास सूरदास कुटी से जल भर कर श्रद्धालु विभूतिनाथ में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। इसी तरह से भाखला घाट के पास राप्ती नदी में स्थान करके कांवड़ लेकर विभूतिनाथ मंदिर की ओर प्रस्थान किया। वहीं भिनगा के कालीमाता मंदिर से भी कांवड़िए रवाना हुए। वहीं भंगहा बाजार के काली माता मंदिर परिसर से कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ। कांवड़ियों के स्वागत के लिए जगह जगह स्टाल लगाया गया। ऊं शिव सेवक कांवड़िया सं...