लखनऊ, अगस्त 26 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। कजरी तीज के पावन अवसर पर बनी ग्राम पंचायत में मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन समाज सेवी शिव शंकर सिंह चौहान ने किया। दंगल में प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस दंगल का आयोजन श्री रेतेश्वर धाम हटिया मेला के अध्यक्ष पूर्व प्रधान राकेश सिंह ने किया। दंगल में चैम्पियन विकास ने अंतिम कुश्ती में लखनऊ के विपुल नंदनी को चारों खाने चित कर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा पांच हजार रुपये से लेकर 21 हजार रुपये के ईनाम वाली कुश्तियों में विकास व नितिन का मुकाबला बाराबरी पर छूटा। सांई सेंटर के कुलदीप ने माती के पंकज को हराया। कृष्णा पहलवान लखनऊ ने नगीना पहलवान मलिहाबाद, आयुष उन्नाव ने प्रकाश कानपुर, शनि मलिहाबाद ने विपिन बंथरा को परास्त किया । इस मौके...