संभल, नवम्बर 7 -- चंदौसी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चंदौसी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कार्य अब कछुआ गति से आगे बढ़ रहा है। डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्लेटफॉर्म नंबर एक का उच्चीकरण, स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं का विकास अधर में लटका है। हर दिन यात्रियों को अधूरे निर्माण कार्यों के बीच सफर करने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है। योजना की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ हुई थी, लेकिन समय के साथ काम की गति लगातार सुस्त होती चली गई। प्लेटफॉर्म नंबर एक से अन्य प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का ढांचा करीब तीन महीने पहले तैयार किया गया था, मगर अब तक उसे उपयोग योग्य नहीं बनाया जा सका है। इसी तरह प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने, स्वचालित सीढ़ियां (एस्केलेटर) लगाने, वेटिंग रूम तैयार करने, और स्टेशन के फ्रंट एरिया के सौंदर्यी...