प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश करने के बाद अब गंगा का पानी कछारी मोहल्लों तक पहुंच गया है। जलस्तर लगातार बढ़ता देख कछारी इलाकों के लोग सामान समेटने लगे हैं। बेली गांव के सुंदरम कॉलोनी के निकट पानी पहुंच गया है। छोटा बघाड़ा की ओर बाढ़ का पानी फैल रहा है। दोनों क्षेत्र के लोग सामान समेटने लगे हैं। तेलियरगंज के शंकरघाट, म्योराबाद, नयापुरवा के कछारी इलाकों के लोग भी चौकन्ने हो गए हैं। रसूलाबाद और जोंधवल के नालों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। रसूलाबाद घाट जलमग्न हो गया है। गंगा पथ का 90 फीसदी हिस्से पर बाढ़ का पानी है। यही ही स्थिति नागवासुकि मंदिर के सामने रिवर फ्रंट रोड की है। झूंसी में गंगा किनारे मोहल्लों पर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। सोरांव के कई गांवों में बाढ़ का प...