बदायूं, अगस्त 17 -- कछला के मुरावन नगला मोहल्ले में घर में घुसे चोर बक्से में रखे 30 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना के समय जागी पत्नी के शोर मचाने पर मोहल्ले वालों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं आ सके। चोरों की संख्या चार बताई जा रही है, जो नकाबपोश थे। शुक्रवार की रात करीब 11 बजे कछला के मुरावन नगला निवासी पप्पू पुत्र परमी के घर तीन-चार नकाबपोश चोर घुस आए। कमरे में रखे बक्से से 30 हजार रुपये, एक जोड़ी सोने की बेसर, चांदी की पाजेब और मंगलसूत्र चोरी कर लिया। घर से जाते समय पप्पू की पत्नी की आंख खुल गई, जिसने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने काफी दूर तक चोरों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने चार नकाबपोश अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने...