आगरा, अगस्त 21 -- नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ शहर के वार्ड नंबर 11 मोहल्ला खेड़ियों का निरीक्षण किया। इस दौरान देखने को मिला कि छह लोगों द्वारा कच्चे शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। शौचालय योजना का पैसा मिलने के बाद भी इन्होंने नए शौचालय नहीं बनाए। इस पर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने छह लोगों को नोटिस देकर एक सप्ताह के अंदर नया शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि यदि पक्का शौचालय नहीं बना तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर के वार्ड नंबर 11 मोहल्ला खेड़ियों में लोगों द्वारा कच्चे शौचायल का प्रयोग किया जा रहा था। इससे नालियों में गंदगी फैल रही थी। साथ ही आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान थे। बुधवार को नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वार्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्ष...