नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं, जिनकी वजह से भारत सरकार असहज स्थिति का सामना कर रही है। पहले ट्रंप ने भारत के ऊपर 25 फीसदी टैरिफ और उसके साथ ही रूस के साथ व्यापार करने की वजह से जुर्माने का ऐलान कर दिया। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने भारत पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत पाकिस्तान के साथ कच्चे तेल के विशाल भंडार को लेकर भी डील का ऐलान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा भी कि क्या पता किसी दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचने लगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के साथ अपनी डील को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम कर...