किशनगंज, जनवरी 17 -- पोठिया। शुक्रवार को पोठिया के फाला पंचायत के एक कच्ची को कालीकरण हेतु सड़क की मापी कराई गई। दरअसल फाला पंचायत के अंतर्गत कई ऐसे कच्ची सड़क है,जो वर्षो से जर्जर स्थिति में है। समाज सेवी वीर सिंह ने बताया की पंचायत के वार्ड संख्या वार्ड संख्या 13 बारापोखर से डांगीपारा वार्ड संख्या 12 होता हुआ तकरीबन तीन किमी लंबी सड़क जो तैयाबपुर देवी चौक सोनापुर प्रधान मंत्री सड़क को जोड़ती है। उक्त सड़क कई गांवों के ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उक्त सड़क को कालीकरण निर्माण हेतु शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता उदय कुमार ने माफी किया। श्री कुमार ने बताया की सड़क निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...