गोपालगंज, सितम्बर 24 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कोयलादेवा टोला भसहीं झरही नदी घाट पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर ले जाई जा रही 22 लीटर कच्ची शराब बरामद की । इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब और दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया। इस संबंध में रूपी बतरा गांव निवासी उमेश राम और मांझा गोसाई गांव निवासी संजय ठाकुर को नामजद बनाया गया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...