शाहजहांपुर, जून 13 -- पुवायां। लखनापुर गांव में कच्ची शराब बनाते हुए एक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पुवायां कोतवाल हरपाल सिंह बालियान को बुधवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि लखनापुर गांव में एक व्यक्ति घर के अंदर अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहा है। पुलिस ने आरोपी को शराब निकालते हुए मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरपाल पुत्र रामदास निवासी ग्राम लखनापुर थाना पुवायां बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 5 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए। पुलिस ने मौके से जब्त सामग्री के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...