रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने बाइक सवार से 55 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। शुक्रवार शाम एसआई धीरज वर्मा पुलिसकर्मियों के साथ रेलवे फाटक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शंकर फार्म की ओर से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस को देखकर वापस जाने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 55 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम रघुवीर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी दोन्दा फार्म बसगर सितारगंज बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...