रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा, संवाददाता। खेतलसंडा खाम में कच्ची शराब और स्मैक की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम तुषार सैनी को ज्ञापन सौंपा। सभासद मुकरजीत सिंह राना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि माफिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में अवैध झोपड़ियां बनाकर नशे का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस की छापेमारी के बावजूद उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि नशे के कारोबार से युवाओं और बच्चों पर प्रभाव पड़ रहा है। शाम ढलते ही असामाजिक तत्व खुलेआम सड़क और रेलवे पटरी पर नशा करते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर माफिया पर कड़ी...