जौनपुर, अगस्त 14 -- खेतासराय। क्षेत्र के टिकरी कला गांव में बुधवार की रात मड़हे की कच्ची दीवार गिरने से उसमें हो रहे एक वृद्ध की मलबे में दब कर मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 60 वर्षीय रामलाल राजभर घर के बाहर कच्ची दीवार पर रखे मड़हे में रोज की भांति रात्रि में खाना खाने के बाद सो गए। रात्रि में दीवार कब गिरी गई किसी को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार की सुबह परिवार वाले उठे तो दीवार गिरी देख दंग रह गए। रामलाल दीवार के मलबे में दबे पड़े थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे से निकाल कर निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पत्नी कलावती का रोल रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...