वाराणसी, जुलाई 16 -- चोलापुर, संवाद। थाना क्षेत्र के भैठौली गांव में बुधवार सुबह एक कच्ची दीवार गिरने से सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार सुबह दोनों भाई एक बाइक से धान की रोपाई के लिए जा रहे थे। तब गांव के ही दिलीप कुमार के कच्चा मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई। इसमें दोनों भाई 20 वर्षीय आदित्य कुमार और 18 वर्षीय अंकित कुमार दब गए। अगल बगल के लोगों ने मलबे में दबे दोनों भाइयों को किसी तरह से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया दोनों भाई धान की रोपाई के लिए खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में दिलीप कुमार का कच्चा मकान अचानक उन पर गिर पड़ा। दोनों भा...