प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- रखहा। कंधई थाना क्षेत्र के फेनहा निवासी 50 वर्षीय संजय सिंह सोमवार दोपहर बारिश के दौरान अपने जर्जर मकान की कच्ची दीवार में लकड़ी का सपोर्ट लगा रहा था। तभी दीवार भराकर संजय सिंह के ऊपर गिर गई। मलबे में दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय संजय की रास्ते में ही सांस थम गईं। सूचना पर कंधई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...