कौशाम्बी, अगस्त 26 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के कनवार गांव की नीता देवी ने बताया कि सोमवार की रात बारिश के कारण उसके मकान का पिछला हिस्सा अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया। इसके मलबे में दबने से गृहस्थी, बच्चों की दो साइकिल, कॉपी-किताब, दो बोरी सरसों व भूसा आदि दबकर नष्ट हो गया। घटना के वक्त परिवार मकान के अगले हिस्से में सो रहा था। मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...