प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के आमापुर गांव के रहने वाले हकीम का कच्चा मकान बना था। जिसमें वह अपने गृहस्थी का सामान रखने के साथ अपने परिवार के साथ रहते थे। शनिवार सुबह अचानक 6 बजे के करीब मकान भरभरा कर ढह गया। मकान की दीवार की चपेट में आने के कारण बगल बने टीन सीट सेट रामजी गुप्ता पक्की दीवार सहित टीनशेड धराशाई हो गया और हल्ला गुहार होने पर ग्राम प्रधान राम प्यारे वर्मा सहित ग्रामीणों ने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। मलबे में गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गई। गनीमत रही कि दिन होने के कारण घर के सभी सदस्य बाहर थे नहीं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने राजस्व कर्मियों को दी मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल फूलचंद वर्मा ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का...