मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कचहरी परिसर में हुई मारपीट के मामले में जख्मी राहुल कुमार ने मंगलवार को नगर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें शत्रुघ्न साह, ओम प्रकाश सिंह, चंदन कुमार व शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य को नामजद किया है। जख्मी राहुल कुमार पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के भुआली डीह गांव का रहने वाला है। एफआईआर में पीड़ित ने बताया है कि पांच जुलाई की दोपहर कचहरी परिसर में जा रहा था। इसी बीच अहियापुर थाने में दर्ज एक केस में नामजद शत्रुघ्न साह ने घेर लिया। उसने केस सुलह करने को दबाव बनाया। इनकार करने पर उसके साथ चल रहे ओमप्रकाश सिंह, चंदन कुमार और शिवशंकर ठाकुर समेत अन्य ने पकड़कर मारपीट करने लगे। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से डॉक्टर ने सदर अस्प...