बांका, जनवरी 26 -- अमरपुर। निज संवाददाता अमरपुर नगर पंचायत में शहर के बीचोंबीच कचड़े का ढेर जमा रहने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। शहर में कचरा अब केवल गंदगी से जुड़ा मुद्दा नहीं रह गया है, बल्कि यह आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। ठोस कचरा प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के विभिन्न मोहल्लों में लोग कचरे को खाली प्लॉटों, सड़कों के किनारे और नालों के पास खुले में फेंक रहे हैं या जला रहे हैं। इससे निकलने वाला जहरीला धुआं पूरे इलाके में फैल रहा है, जिससे सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, एलर्जी, दमा और अन्य श्वसन रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में सुबह और शाम कचरा फेंकना अब आम बात हो गई है। प्लास्टिक, पॉलिथीन, गीला कचरा और घरेलू अपशिष्ट एक साथ फेंकने या...