रुडकी, नवम्बर 7 -- कैंट बोर्ड के सीईओ दिग्विजय सिंह चौहान ने शुक्रवार को सैनिक कॉलोनी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कूड़ा निस्तारण प्लांट बंद होने की वजह से कचरे का ढेर लगा हुआ है। उन्होंने तत्काल प्लांट को शुरू कर 15 दिनों के भीतर कूड़ा निस्तारण के आदेश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान सीईओ दिग्विजय सिंह ने कहा कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में डंप कूड़े की वजह से आसपास के लोगों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने सम्पूर्ण परिसर के चारों ओर दीवार का निर्माण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पता चला कि परिसर की हाई मास्ट लाइटें ठीक से नहीं जल रही हैं। उन्होंने हाई मास्ट लाइटों की मरम्मत तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने कहा कि तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और ...