सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- शोहरतगढ़। कस्बे के एमआरएफ सेंटर के माध्यम से प्लास्टिक व धातु आदि कचरा को रिसाइकिलिंग कर आय व रोजगार स्रोत को बढ़ावा मिल रहा है। कस्बे से निकले कचरे को इकट्ठा कर कर्मियों से सहयोग से रिसाइकिलिंग आय में बेहतर आय अर्जित करते हुए जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री शहरी फेलो विनय पटेल ने बताया कि कस्बा आकांक्षी नगर निकाय में सम्मिलित हैं। जहां दर्जनों कर्मियों के माध्यम से कूड़े को रिसाइकिल कराकर बिक्री की गई है। इससे कस्बे का आय प्रारंभ हो सका है। चेयरमैन उमा अग्रवाल ने कहा कि पहली बार जिले में एमआरएफ सेंटर के माध्यम से प्लास्टिक कचरा को रिसाइकिलिंग करके 1118 किग्रा प्लास्टिक वेंडर के हाथों बेचकर लगभग 50 हजार रुपये की बिक्री की गई है। यह आगे और बढ़ने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...