बक्सर, जुलाई 11 -- उदासीनता कचरा से खाद बनाने के लिए छह स्थानों पर बनाया गया पीट पीट के लिए मशीन नहीं आने से कार्य की नहीं हुई है शुरूआत डुमरांव, निज संवाददाता। कचरे को लेकर आए दिन लोगों की शिकायत को लेकर हाय तौबा मचा है। सिमरी प्रखंड के मझवारी गांव के पास कचरा डंप करने के लिए रैयती जमीन का एग्रीमेंट कर गिराया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर बंद करा दिया। ऐसे ही मुसीबतों से छुटकारा के लिए नगर परिषद ने आधा दर्जन स्थानों पर वर्ष 2019 में पीट तैयार कराया। पीट को बनाने में नप के लाखों रुपये खर्च हुए हैं। लेकिन, उस पीट का उपयोग छह साल गुजरने के बाद भी नहीं हो रहा है। उपयोग नहीं होने से उसकी स्थिति जर्जर होती जा रही है। बता दें कि, सिमरी प्रखंड के मझवारी गांव के पास नगर परिषद परिषद में सफाई के लिए बहाल एनजीओ द्वारा कूड़ा गिराने के लिए जम...