सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के सेहरी चौराहे पर मंगलवार दोपहर में कचरा फेकने के विवाद को लेकर मैकेनिक व दर्जी आपस में हथौड़ी और कैंची लेकर भिड़ गए। दोनों पड़ोसी हैं। दर्जी के पेट में कैंची लग गई और खून बहने लगा। मैकेनिक के सिर में भी मामूली चोट आई। दर्जी का उपचार बांसी स्थित संयुक्त अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर मैकेनिक का चालान कर दिया है। चौराहे पर मिथिलेश मैकेनिक व महेन्द्र यादव दर्जी का काम करते हैं। एक ने दूसरे की दुकान के सामने कचरा फेक दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और दोनों भिड़ गए। महेन्द्र यादव को पेट के बगल में कैची लग गई। खून बहने लगा। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित मिथलेश का चालान कर दिया गया है। घायल को ...