दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पिछले एक साल में कई बार चेतावनी और सार्वजनिक नोटिस जारी किए, इसके बावजूद शहर में बड़े पैमाने पर कचरा पैदा करने वाले (Bulk Waste Generators - BWGs) अभी भी कचरा निस्तारण (वेस्ट प्रोसेसिंग) के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कचरे के ढेर पर ताजे कचरे को डंप होने से रोकने के लिए, MCD अब उन संस्थानों पर जुर्माना लगाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जो रोजाना 100 किलोग्राम से ज्यादा नगरपालिका कचरा (municipal waste) पैदा करते हैं। एक वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी ने बताया कि अब तक केवल 3,749 BWGs ने ही MCD के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगम ने 32,000 से ज्यादा चालान जारी किए हैं, जिनकी कुल राशि Rs.85 लाख से ज्यादा है। अधिकारी ने आगे कहा कि बड़े कचरा उत्पादक (BWGs) वे सं...