गुड़गांव, अक्टूबर 26 -- सोहना, संवाददाता। नगर परिषद के पार्षदों का कूड़ा केन्द्र पर लगी आग का विरोध आखिर कामयाब होता हुआ नजर आ रहा है। नगर परिषद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी को मौके पर पिछले करीब 24 घंटे से लगाया हुआ है। पहले दमकल विभाग की गाड़ी से कचरा में लगी आग को बुझाया गया। आग को बुझाने में अग्निशमन विभाग की 4 से 5 गाड़ियों को आठ घंटे का समय लगा। पुराना अलवर मार्ग से हटाया कचरा: कूड़ा केन्द्र के साथ पुराना दिल्ली-अलवर मार्ग पर करीब 300 मीटर की दूरी में कचरा पड़ा हुआ था। जिससे सड़क का नामोनिशान तक मिट गया। सड़क पर लोगों को पैदल निकलने का रास्ता तक भी नहीं मिल रहा था। जिसका स्थानीय लोगों और नगर परिषद के पार्षदों ने कड़ा विरोध किया था। पार्षदों के सड़क पर उतर आने से परिषद प्रशासन हिल गया। मौके पर पहुंच दो जेसीबी को लगाते हुए कचरा को ...