पूर्णिया, सितम्बर 21 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। शनिवार की रात चोरों ने जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कचनहर बालू टोल बलहा बांध के पास लगे 11 केवी भार क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को निशाना बना लिया। चोरों ने ट्रांसफार्मर खोलकर उसके अंदर के कल-पुर्जे और तेल निकाल लिया जबकि ट्रांसफार्मर के बॉडी को क्षतिग्रस्त हालत में वहीं छोड़ दिया। रविवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने ट्रांसफार्मर को टूटी-फूटी स्थिति में देखा और तुरंत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित शुक्ला को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी चोरी किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं हो सकती। भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को उतारकर उसके पुर्जे निकालना कई लोगों के शामिल होने का संकेत देता है। इस घटना से स्थानीय किसानों में नाराजगी और चिंता है। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर के पुर्जे...