दरभंगा, जनवरी 23 -- नहर न केवल शहर के गंदे पानी की निकासी का मुख्य मार्ग है, बल्कि दरभंगा शहर में प्रवेश का भी एक प्रमुख रास्ता है। बाहर से आने वाले लोग इसी मार्ग से शहर में दाखिल होते हैं और सबसे पहले उन्हें गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। यह शहर की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस नहर की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करे। स्थानीय लोगों ने कहा कि बम्बईया चौक का चबूतरा केवल एक बैठने की जगह नहीं, बल्कि सामाजिक संवाद और सामूहिक संस्कृति का प्रतीक रहा है। बुजुर्ग बताते हैं कि यहां बैठकर कई पीढ़ियों ने अपने रिश्ते मजबूत किए हैं। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण अब यह परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...