गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल जटेपुर रेलवे कॉलोनी में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 से 9 और 11 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश फार्म का वितरण 16 दिसंबर से विद्यालय कार्यालय में कार्यदिवसों के दौरान किया जा रहा है। सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के इस विद्यालय में योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में हैं। साथ ही यहां भौतिकी, रसायन एवं जीवविज्ञान प्रयोगशाला, आधुनिक पुस्तकालय, रीडिंग रूम तथा ऑडियो-विजुअल शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...