कटिहार, जून 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के हाईस्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन के तुरंत बाद बिना किसी कक्षा के ही त्रैमासिक परीक्षा लेने की तैयारी पूरी कर ली गई है। 26 जून से शुरू होने वाली इस परीक्षा में 40 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे, जबकि अब तक एक भी दिन कक्षा संचालित नहीं हुई है। शिक्षकों और छात्रों दोनों ने स्वीकार किया कि पढ़ाई का मौका तक नहीं मिला, ऐसे में परीक्षा महज औपचारिकता बन कर रह गई है। विभागीय पत्र के अनुसार नौवीं में 30 जून तक नामांकन लेने की अनुमति है। अधिकतर स्कूलों में नामांकन 30 मई तक पूरे कर लिए गए थे, उसके बाद गर्मी छुट्टी घोषित हो गई। अब 23 जून को स्कूल खुलेंगे और महज तीन दिन बाद यानी 26 जून से परीक्षा शुरू हो जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 13 से 18 जून के बीच प्रश्नपत्र जिले में भेजा जा ...