चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- गोईलकेरा, संवाददाता। गोइलकेरा के प्लस टू हाई स्कूल में कक्षा नौवीं के क्लास टीचर मेराज परवेज ने अनूठी पहल की है। बच्चों की कक्षा में शत प्रतिशत उपस्थिति पर उन्होंने 11 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल में पढ़ाई के प्रति बच्चों में रुचि जगाने और उनके उत्साहवर्धन के लिए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के अभिभावक भी स्कूल में बुलाए गए और उनका अभिनंदन किया गया। कक्षा नौवीं के सेक्शन बी के छात्र सम्मानित किए गए। इन छात्रों में दिव्यांशु केशरी, करण चांपिया, मनीष केशरी, सादो कुरली, विकास टोंटो, जगदीश मेराल, कृष्णा बरनवाल, अंतरिक्ष भेंगरा, प्रतीक गुप्ता, राकेश बहांदा और सूर्यराम हेंब्रम शामिल हैं। शिक्षक मेराज परवेज ने बताया कि बच्चों को हर महीने उनकी शत प्रतिशत उपस्थ...